रविवार, 6 फ़रवरी 2011

ललित शर्मा यानी ब्लॉगर नंबर वन.....

हिंदी चिट्ठाकारों में ललित शर्मा जाना-पहचाना नाम है. श्री शर्मा वैसे भी नंबर वन रहे है. लेकिन अब उन पर का ठप्पा भी लग गया है. जी हाँ, चिट्ठाजगत की शीर्ष-चालीस की सूची में अब श्री ललित शर्मा नंबर वन में पहुँच गए है. ललित की मेहनत, लगन, ईमानदारी और जनसहयोग भावना किसी से नहीं छिपी है. लोगों ने उन्हें रस्ते से हटाने की कोशिशे की, मगर वे डटे रहे. किसे के हटाने से चट्टान कब खसक सकी है? आज नतीजा सामने है.पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा प्रचार समिति ने ललित को श्रेष्ठ ब्लागर का खिताब भी प्रदान कर सम्मानित किया था. एक कार्यक्रम में एक और नंबर वन ब्लॉगर समीरलाल का भी हमने सम्मान किया था. किसी कारणवश समीर रायपुर पहुँच नहीं सके थे. अब लग रहा है, कि हमने ललित शर्मा का सम्मान करके कोई गलती नहीं कि, क्योंकि वे भी नंबर वन हो गए है. आज ''चिट्ठाजगत'' की सूची में सबसे ऊपर कोई है तो एक छत्तीसगढ़िया है. ललित को इस सूची में देखना हम लोगों के लिये गर्व की बात है. मैं कभी वहाँ पहुच ही नहीं सकता, लेकिन मुझे पता था कि ललित एक दिन टाप-40 में भी टाप पर होगा. और वह हुआ भी. पिछले साल ही मैंने कह दिया था. मैं ज्योतिषी नहीं हूँ, मगर ललित कि लगन देख कर संभावना नज़र आने लगी थी. सूची में कुछ नाम ऊपर-नीचे होते रहते है. यह जीवन का भी क्रम है-उतार-चढ़ाव. लेकिन आज ललित नंबर वन है. इसलिए बधाई के पात्र हैं. ललित शर्मा की इस उपलब्धि के लिये केवल मै खुश नहीं हूँ, पूरा छत्तीसगढ़ और पूरा हिंदी ब्लॉग जगत खुश है. क्योंकि ललित शर्मा को केवल मेरा ही स्नेह नहीं मिल रहा, उसके चाहने वाले देश-विदेश में फैले हुयेहै. 

9 Comments:

महेन्‍द्र वर्मा said...

ललित शर्मा जी को इस उपलब्धि के लिए गाड़ा-गाड़ा बधाई एवं शुभकामनाएं।

राज भाटिय़ा said...

ललित जी को बधाई जी, ओर आप सब को भी जो आप सब ने इन्हे सम्मान दिया, अब तो एक तगडी पार्टी होगी ललित जी की तरफ़ से

कमल शुक्ला said...

ललित जी को बहुत - बहुत बधाई : भैया चिठ्ठाजगत खुलेगा कैसे ?

Swarajya karun said...

बहुत-बहुत बधाई ललित भाई ! और यह अच्छी खबर देने के लिए गिरीश भाई आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.

खबरों की दुनियाँ said...

बधाई भाई जी बधाई ।

सहज समाधि आश्रम said...

ललित जी को बहुत - बहुत बधाई

शिवम् मिश्रा said...

ललित भाई को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं ... आप का आभार जो यह खबर हम तक पहुंचाई |
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

सूर्यकान्त गुप्ता said...

बजता रहे ललित का डंका। कौनो का मन न रहे सशंका॥ बहुत बहुत बधाई। मोर मयारूक ललित भाई॥

Rahul Singh said...

बहुत-बहुत बधाई ललित शर्मा जी को.

सुनिए गिरीश पंकज को